वीडियो न्यूज़ : तहसीलदार ने BLO के कार्यों का किया निरीक्षण : तसीलदार ने लापरवाही न बरतने की दी हिदायत, 50 फॉर्म को ऑनलाइन करने के भी निर्देश

फोटो  : फाइल फोटो 

भरतपुर, 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : हेम सिंह कुशवाह 

राजस्थान में इन दिनों मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान चल रहा है, जिसके लिए जिलेभर के सरकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में भरतपुर जिले के रुदावल तहसील स्थित गांव खेडा ठाकुर, निभेरा,रुदावल में तहसीलदार राकेश गिरि ने BLO के कार्यों का निरीक्षण किया । 

उन्होंने इस दौरान समय पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही तहसीलदार ने आज ही 50 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन करने के निर्देश दिए और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना एवं लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

तसीलदार राकेश गिरि ने बताया कि राजस्थान में इन दिनों मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में चल रहा है । इसी के तहत आज BLO के कार्यो का निरिक्षण किया है । साथ ही आज ही 50 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन करने के निर्देश दिए है और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना के लिए कहा है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit