फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 18 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
किशनगढ-कोटपूतली वाया नीमकाथाना बनने वाले ग्रीन कोरिडोर का कार्य तीव्र गति से चल रहा है । ड्रोन के माध्यम से मार्किंग का कार्य चल रहा है । जहाँ एक और ग्रीन कोरिडोर से रोजगार की संभवना बढ़ी है तो दूसरी तरफ कोरिडोर के लिए किसानो की जमीन ली जा रही है । जिससे किसानो की रोजी रोटी भी छीन रही ।
इसी को लेकर अनेक जगह इस कोरिडोर का विरोध हुआ है । किसानो का कहना है कि किसान का रोजगार उसकी कृषि भूमि है लेकिन जब जमीन ही नही रहेगी तो किसान बेरोजगार हो जाएगा । इसी को लेकर किसानो ने हरियाणा की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की है ।
किसान महापंचायत की नीमकाथाना ब्लॉक इकाई ने ग्रीन कारीडोर के लिए अवाप्त की जारी रही जमीन का मुआवजा हरियाणा की तर्ज पर देने की मांग को लेकर सीएम के नाम पर नीमकाथाना एडीएमभागीरथ साख को ज्ञापन दिया है । किसानो का कहना है कि हमारी DLC रेट हरियाणा से आठ गुना कम है ।
किसान महापंचायत ने कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना और यमुना जल के लिए बजट आवंटन करने की मांग की । फसल खरीद के लिए क्रय केन्द्रों की स्थापना के साथ MSP बढ़ाने की मांग की है ।
साथ ही डी.ए.पी. एवं यूरिया की कालाबाजारी रोकते हुए समय पर डी.ए.पी. एवं यूरिया उपलब्ध करवाने मांग सहित पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को दिया ।
इस अवसर पर किसान महापंचायत ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र बिजारणियां, गोपाल सैनी, जगदीष प्रसाद सैनी, रघुवीर यादव, प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल नरेश टेलर, मोहर सिंह यादव, राजेश बाजिया, बलबीर खैरवा सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment