फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 18 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
दिल्ली लाल किला कार धमाके के मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को 10 दिन की NIA की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी के मुताबिक, पंपोर निवासी आमिर वही शख्स है, जो डॉ. उमर से आखिरी बार संपर्क में था।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई:-
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई थी । पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई ।
धमाके में इस्तेमाल कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी और वह इसे खरीदने के लिए दिल्ली आया था। आमिर को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इस केस में अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हुए. यह ब्लास्ट फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के कुछ घंटे बाद हुआ था, जिसमें डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन समेत सात लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
बार एसोसिएशन सचिव की प्रतिक्रिया :-
पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा ने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के जिला न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। फिलहाल, डर का कोई माहौल नहीं है और अदालतें सुचारू रूप से काम कर रही हैं।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment