फोटो : फाइल फोटो
कोटा , 18 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोटा के इटावा क्षेत्र के गणेशगंज गांव में मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रही 5 साल की बालिका पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बालिका के सिर, नाक, होंठ व गाल पर काट लिया। कुत्ते के काटने से बच्ची के शरीर पर गहरे घाव हो गए। बच्ची को परिजन तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।
बच्ची के ताऊ महावीर गुर्जर ने बताया कि उनके भाई आसाराम की बेटी रितिका (5) घर के बाहर खेल रही थी। उसकी मां अंदर काम कर रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। बालिका के चिल्लाने पर परिवारजन व पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाकर बालिका को बचाया।
कुत्ते ने बालिका के चेहरे सहित कई जगह नोंच लिया। परिजन बालिका को तुरंत इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया। बालिका के पिता जयपुर में मजदूरी करते हैं।
बच्ची की हालत स्थिर:-
इटावा उपजिला चिकित्सालय के डॉ. ललित राठौर ने बताया कि कुत्ते के हमले से बालिका के सिर, गाल, होंठ, नाक पर गहरे घाव हो गए। उसे एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) का टीका लगाकर घावों की सफाई व मरहम पट्टी की गई। इसके बाद उस आगे के इलाज के लिए जेके लोन अस्पताल कोटा रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार जारी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment