फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 18 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सिंघाना पंचायत समिति के डूमौली खुर्द गाँव में मंगलवार को सीआरपीएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट बीनाराम जलंद्रा की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि रहे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान हरिकृष्ण यादव ने की।
कार्यक्रम में अतिथियों ने फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डिप्टी कमांडेंट बीनाराम जलंद्रा वर्ष 2003 में जालंधर में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वह सीआरपीएफ की 211 बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे। 18 नवंबर 2024 को वे वीरगति को प्राप्त हुए थे।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने 'डिप्टी कमांडेंट बीनाराम अमर रहे' के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। अतिथियों ने इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट बीनाराम के परिजनों को सम्मानित किया।
विधायक श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा- देश के लिए बलिदान देने वाले वीर योद्धा पूजनीय हैं। उन्होंने युवाओं से ऐसे सपूतों से प्रेरणा लेने और सेना में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक ने झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के युवाओं को बचपन से ही शौर्य और देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीनाराम जलंद्रा जैसे जांबाज समाज की असली पूंजी हैं और उनकी प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति व बलिदान की भावना जगाएगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment