वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में SIR कार्य तेजी से जारी : 80 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी, महिलाओ को भी नहीं जरूरत किसी दस्तावेज की, SDM ने ये बताया

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 18 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत नीमकाथाना में कार्य तेजी से प्रगति पर है। उपखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जा सकें। अब तक लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है।

उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में 4 नवम्बर से एसआईआर प्रक्रिया लागू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सभी वर्तमान मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं तथा फॉर्म भरवाकर वापस एकत्रित करने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सभी परिगणना प्रपत्रों को ऑनलाइन अपडेट करने का कार्य भी समानान्तर रूप से जारी है।

उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने परिगणना प्रपत्र भरकर समय पर संबंधित बीएलओ को जमा करवाएं, जिससे मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम छूटने से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक मतदाता स्वयं भी अपना परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

एसडीएम यादव ने स्पष्ट किया कि 2002 की पुरानी मतदाता सूची को आधार मानकर नई मतदाता सूची में मैपिंग की जा रही है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में मतदाताओं को किसी प्रकार का अतिरिक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit