पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक पकड़ा : पिकअप गाड़ी में भरी थी 185 कार्टून में 1598 लीटर शराब, मुखबिर की सूचना की कार्रवाई

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों के परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से शराब के भरे कार्टून बरामद किए हैं। नेछवा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 1598 लीटर शराब जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक प्रबीण नायक नूनावत ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते बड़ी मात्रा में अवैध शराब, एक पिकअप जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि डीएसटी ने नेछवा थाना पुलिस को सूचना दी कि शोभासर की तरफ से मंगलूणा की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलने पर एएसआई राजेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम ने तालाब की ढाणी के पास नाकाबंदी शुरू कर दी।

इस बीच एक पिकअप गाड़ी को रोककर देखा तो कार्टूनों में शराब भरी हुई थी। पिकअप ड्राइवर के पास शराब परिवहन का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने पिकअप गाड़ी में रखे 185 अवैध शराब के कार्टून जब्त किए। जिनमे कुल 1598 लीटर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक शब्बीर अली को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit