वीडियो न्यूज़ : पहला नीमकाथाना कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौन.? : नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष यादव बोले - विधायक मोदी के अनुभव का मिलेगा लाभ

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

राजस्थान कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षो की सूची इसी सप्ताह आने की संभवना है । संगठन सृजन अभियान के तहत नीमकाथाना कांग्रेस को पहला जिलाध्यक्ष मिलना है । दावेदारों में 23 नाम शामिल है । हालंकि 6 नाम शोर्ट लिस्ट किए गए थे । उनमे एक नाम नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बंसत यादव का नाम भी शामिल है

हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप के साथ बात करते हुए बसंत यादव ने बताया कि कांग्रेस में जिलाध्यक्ष सूची जल्द आने वाले है  उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस बार बदलाव करते हुए सभी कार्यकर्ताओ को आगे बढ़ने का अवसर दिया था व् जिसके तहत मैंने भी जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया था

विधायक के अनुभव का मिलेगा लाभ :-

यादव ने बताया कि उन्होंने तो अपना आवेदन सिर्फ कांग्रेस का एक कार्यकर्ता होने के नाते किया है । बाकि दावेदारों में वर्तमान विधायक सुरेश मोदी को मानते है । उन्होंने कहा कि किसी को भी जिम्मेदारी मिले । सबको साथ लेकर चलना वाला नेतृत्व होना चाहिए

उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायक को जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो भी वे उनके साथ है । उन्होंने कहा कि विधायक मोदी जैसा योग्य व्यक्तित्व तो इस पद के लिए कोई और है ही नही । वे नीमकाथाना क्षेत्र से भलीभांति परिचत है । वे बनते है तो उनके अनुभव का सभी को लाभ मिलेगा

बीजेपी पर हमला :-

उन्होंने बीजेपी पर नीमकाथाना जिले को द्वेषतापूर्ण हटाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीमकाथाना को जिले की सौगात दी थी लेकिन बीजेपी ने मानसिक संक्रीनता के कारण जिले को हटा दिया । लेकिन कांग्रेस ने संगठन के तौर पर जिला बनाकर वह सम्मान लौटाया है

दावेदारों में ये :-

नीमकाथाना जिलाध्यक्ष में नीमकाथाना से वर्तमान विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, पूर्व सरपंच बंसत यादव, जीएन घसिया, हेम सिंह शेखावत, बालेन्दु सिंह शेखावत और प्रवीण जाखड दावेदारों की रेस में शामिल है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit