फोटो : फाइल फोटो
सीकर, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर में सोमवार देर शाम एक OLA स्कूटी में आग लग गई। आग लगने से स्कूटी करीब 20 मिनट में जल कर राख हो गई । गनीमत रही कि समय रहते ही टीचर स्कूटी से नीचे उतर गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।
जानकारी के मुताबित, सीकर की कोचिंग में टीचिंग करने वाले टीचर मनीष कुमार जांगिड़ रोजाना की तरह शाम को वह 5:30 से 6 बजे के बीच ड्यूटी से लौट रहे थे। सीकर में महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस के पास स्थित अपने मकान पर जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में उदयलाल की ढाणी के नजदीक स्कूटी से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उनको बताया कि उनकी स्कूटी में से धुआं निकल रहा है। इस पर मनीष ने अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग की चपेट में आ गई । हालांकि आसपास के लोगों ने 20 मिनट बाद इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग की लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर आ रही थी। जहां आग लगी उसके ऊपर बिजली की लाइन भी थी। आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
वहां मौजूद लोगो का कहना था कि OLA स्कूटी में यह पहली घटना नही है । इससे पहले जोधपुर सहित अनेक जगह पर OLA स्कूटी में आग लगने की जानकारी सामने आ चुकी है। हालंकि स्कूटी का इंश्योरेंस था ऐसे में मालिक को राशि मिल जाएगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment