फोटो : फाइल फोटो
पटना , 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नीतीश कुमार गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे ।
बुधवार को सीएम हाउस में जदयू के विधायक दल की मीटिंग हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं BJP ने भी मीटिंग के बाद सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है। अब 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी।
इससे पहले बुधवार को आयोजित हुई विधायक दल की बैठक में जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी ।
बता दे कि नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार की बागडोर संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बिहार की नई सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री और लगभग 13 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। उपमुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी कोटे से दो नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, जबकि जेडीयू और अन्य छोटे सहयोगियों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलने की बात कही जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment