वीडियो न्यूज़ : पाटन में खाद की भारी किल्लत , हाथापाई की नौबत : भीड़ को काबू करने के लिए बुलाई पुलिस, किसान बोले - 3 घंटे में भी नहीं मिल रहा खाद

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के पाटन में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है। खाद की किल्लत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसान खाद लेने के लिए सुबह चार बजे लाइन में लग रहे है । जिसके बाद भी खाद मिलने की कोई गारंटी नही है । 

पाटन सहकारी समिति केंद्र पर हालत ऐसे है कि खाद के लिए हाथापाई की नौबत आ गई । जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाया गया ।  सूचना पर पुलिस के पहुचनें पर खाद वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई ।

खाद लेने आए ग्रामीणों का कहना है कि भीड़ को देखकर लगता है ऊंट के मुंह में जीरा कहावत सटीक बैठती है । किसानो का कहना है कि सरकार बड़े बड़े दावे करती है लेकिन आम जन बहुत परेशान है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit