लॉरेंस का भाई अमेरिका से भारत लाया गया : दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने लिया हिरासत में, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का आरोप

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गयाराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे एअरपोर्ट से कस्टडी में ले लिया। अब उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं।

अनमोल के अलावा 2 लोग पंजाब के हैं। अभी इनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है।

अनमोल की गिरफ्तारी के बाद जाच एजेंसी NIA ने खुलासा किया कि अनमोल अपने भाई लॉरेंस और आतंकवादी गोल्डी बरार के साथ मिलकर काम करता था। साल 2022 से फरार अमेरिका में रह रहा अनमोल जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट होने वाला 19वां आरोपी है।

NIA के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अनमोल के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था। जब मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि उसने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में घोषित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से मदद की। लॉरेंस गैंग लिए अनमोल अमेरिका से सिंडिकेट चला रहा था। बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसने अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit