फोटो : फाइल फोटो
धौलपुर , 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट : कृष्ण कान्त
धौलपुर सिटी सीओ कृष्णराज जांगिड़ आज शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर उतरे । शहर में वाटर बाॅक्स एवं गुलाब बाग चौराहे पर बड़ी कार्यवाही की गई। शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सीओ सिटी की की ये बड़ी कार्यवाही है । यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर हुई है ।
शहर में सड़क दुघर्टनाओ को देखते हुए कई स्थानों एवं चौराहों पर यातायात व्यवस्था में भी किया गया बदलाव। अब रेड लाइट्स पर जेब्रा लाइन से पूर्व न रुकने वालों एवं राॅन्ग साइड चलने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी ।
साथ ही यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस के मुताबित, चालको के लाइसेंस एवं बड़े वाहनों के परमिटों को भी कैंसिल करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ का दो टूक चेतवानी देते कहा है कि उनका उद्देश्य चालान काटना नहीं बल्कि शहर को सुरक्षित और दुर्घटना रहित बनाना है । कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज बलविंदर सिंह मय जाप्ता साथ में मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment