एसीबी की जयपुर में बड़ी कार्रवाई : थाने में 1.25 लाख की रिश्वत लेते महिला SI गिरफ्तार, धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मागे थे रुपए

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को जयपुर के गांधी नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक (SI) को राजकुमारी जुनेजा को थाने के अंदर ही 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। महिला एसआई ने धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी के डीआईजी आनंद शर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले एक परिवादी ने शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि उसके खिलाफ गांधी नगर थाने में चीटिंग का मामला दर्ज है। उस मामले में कार्रवाई नहीं करने और एफआर लगाने के बदले में उप निरीक्षक राजकुमारी जुनेजा 2 लाख रुपए रिश्वत मांग रही थी।

आनंद शर्मा ने बताया कि ट्रैप की कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी को सौंपी गई। टीम ने शिकायत मिलने के बाद रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी राजकुमारी ने 2 लाख रुपए की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 1.25 लाख रुपए में तय किया।

एसीबी टीम ने बुधवार शाम रिश्वत के एवज में 1.25 लाख रुपए परिवादी को लेकर गांधी नगर थाने भेजा। रिश्वत की रकम लेते एसआई राजकुमारी जुनेजा को एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी टीम ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते आरोपी राजकुमार जुनेजा निवासी बृजपुरी प्रताप नगर को अरेस्ट कर लिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit