वीडियो न्यूज़ : नई कार्यकारिणी का हुआ गठन : खादरा में श्री मनसा दास सेवा समिति की मासिक मीटिंग का हुआ आयोजन, सुमेर सैनी अध्यक्ष बने

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 19 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम खादरा में स्थित श्री मनसा दास सेवा समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई । बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसके बाद पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंप दे दिया ।

मासिक मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए सुमेर सैनी ,  उपाध्यक्ष पद के लिए रामावतार सैनी, सचिव के लिए जितेश सैनी, कोषाध्यक्ष के लिए मदन लाल सैनी,  संरक्षक के लिए हंसराज योगी,  महासचिव के इए सुवालाल सैनी और  प्रचार मंत्री के लिए सुखदेव सैनी के नाम पर सहमति बनी है ।

मासिक मीटिंग में आय व्यय का भी ब्यौरा रखा गया  । जिसके बाद नई कार्यकारिणी के सदस्यों पर आम सहमति बनाई गई और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई । सभी नव कार्यकरिणी सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

 

Related News

Leave a Comment

Submit