मेहाड़ा पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई : जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी पुलिस को देख पहाड़ी की तरफ भागने लगा, पीछा कर दबोचा

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 20 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

मेहाड़ा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए है । पुलिस ने ये कार्रवाई देर शाम की

थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर एएसआई भोमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम त्यौंदा से मेहरों की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची। वहां एक युवक पुलिस टीम को देखकर पहाड़ी की तरफ भागने लगा।

पुलिस ने पीछा कर उसे रोका और भागने का कारण पूछा, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर लोकेश उर्फ लक्की उर्फ शूटर पुत्र सुल्तान, निवासी कुड़ी की ढाणी तन बांसियाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से पांच जिंदा कारतूस मिले। संतोषजनक जवाब नही देने पर गिरप्तार कर लिया गया

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी लोकेश उर्फ लक्की उर्फ शूटर एक गैंग बनाकर संगठित रूप से रंगदारी के लिए लोगों में भय फैलाने, धमकी देने और फायरिंग के लिए हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है।

पुलिस अब हथियारों की खरीद और बिक्री के मुख्य स्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit