जयपुर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ - पुलिस के बीच धक्का-मुक्की : 'वोट चोरी' और एसआईआर में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सीएम आवास का घेराव, पुलिस ने रोका, वाटर कैनन से पानी बरसाया

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 20 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में वोट चोरी के आरोप और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में कथित गड़बड़ी के खिलाफ राजस्थान युवा कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोला। सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शहीद स्मारक पर बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शहीद स्मारक पर सभा आयोजित हुई सभा को युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मुंड, यशवीर सुरा सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोला

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार SIR के जरिए लोगों का वोट काटना चाहती है हम ऐसा नहीं होने देंगेजैसे बिहार, महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है, ऐसा राजस्थान में नहीं होने देंगे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit