फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 20 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में एसआईआर का कार्य लगातार तेजी से चल रहा है। अब तक ओवर आल कार्य की बात करे तो 38.64 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह कार्य बीएलओ के सतत प्रयासों की वजह से संभव हो प् रहा है।
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत कार्य करने पर दो बीएलओ को सम्मानित किया गया है । उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और तहसीलदार अभिषेक सिंह द्वारा दोनों बीएलओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी, सज्जन कुमार सहित अन्य कार्मिक रहे मौजूद।
उपखंड अधिकारी राजवीर यादव बताया कि विधानसभा कक्षेत्र में बूथ संख्या 16 के बीएलओ विक्रम सैनी शिक्षक राउप्रावि निझर श्यालोदड़ा व बूथ संख्या 94 के बीएलओ विजेंद्र कुमार मीणा वरिष्ठ शिक्षक राजकीय सीसै. स्कूल डोकन ने शत प्रतिशत कार्य पूरा किया। जिनका सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक एसआईआर में करीब 38.64 प्रतिशत काम हो चुका है। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 76 हजार 59 मतदाताओं में से अब तक 1 लाख 6 हजार 941 लोगों के फॉर्म ऑनलाइन किए जा चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर फार्म वितरित किए जा चुके हैं । अब उन फॉर्म को भरने के बाद बीएलओ फॉर्म को वहां से कलेक्ट कर रहे हैं। उसके बाद फार्मो को ऑनलाइन किया जा रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment