नए जिलों में जिला परिषदों का हुआ गठन : अधिसूचना के बाद राज्य के सभी 41 जिलों में जिला परिषद बनी, नई जिला परिषदों में चुनाव का रास्ता भी हुआ साफ

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान सरकार ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश के 8 नए जिलों में जिला परिषदों के गठन को मंजूरी दे दी है । पंचायत राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद अब प्रदेश के सभी 41 जिलों में जिला परिषद बन गई हैं। अब तक 33 जिलों में ही जिला परिषदें संचालित थीं।

इसके साथ ही संबंधित पुराने जिलों की परिषदों का पुनर्गठन भी किया है। इससे नई जिला परिषदों में चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया। अब 41 जिलों में जिला परिषद बन गई हैं

अधिसूचना के अनुसार जिन नए जिलों में जिला परिषदों का गठन किया, उनमें डीग, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, सलूंबर, कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजारा शामिल हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit