फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
भजनलाल सरकार ने शुक्रवार सुबह राजस्थान के 41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद पंचायतीराज का नक्शा बदल गया है। इसी के तहत नीमकाथाना पंचायत समिति में सात नई ग्राम पंचायत बनाई गई है ।
नीमकाथाना में नाथा की नांगल और मावन्डा कला पंचायत के राजस्व गाँव क्रमश : डूंगरवास और जाटाला को मिलकर जाटाला नई पंचायत बनाई गई है । वही नाथा की नांगल पंचायत के गाँव कुंवारा को मावन्डा कला पंचायत में शामिल किया गया है।
राणासर अलग ग्राम पंचायत :-
ऐसे ही खादरा से अलग निमोद ग्राम पंचायत बनाई गई है । जिसमे खादरा नीमोद और गांवडी का जगत सिंह नगर शामिल किया गया है । वही आगवाड़ी से अलग करके राणासर ग्राम पंचायत बनाई गई है । जिसमे राणासर, चरण सिंह नगर और खुडालिया को शामिल किया गया है ।
तेतरवालो का बास अलग पंचायत:-
वही सिरोही से अलग तेतरवालो का बास अलग पंचायत बनाई गई है । जिसमे तेतरवालो का बास, अंटाला, भगेगा आरएस और गोविन्दपुरा से नया नगर शामिल किया गया है । वही अब भगेगा में भगेगा, भगोथ और भोमगढ़ रखे गये है ।
देहरा जोहड़ी से बंधाला भोपालपूरा अलग पंचायत बनाई गई है । बंधाला भोपालपूरा और नृसिंहपूरी से झांकड़ा को शामिल किया गया है । ऐसे ही नृसिंहपूरी से तिवाड़ी का बास अलग ग्राम पंचायत बनाई गई है । जिसमे तिवाड़ी का बास और हुल्डा का बास शामिल किया गया है ।
ऐसे ही दीपावास से घाटा गुवार को अलग करके नई ग्राम पंचायत बनाया गया है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment