फोटो : फाइल फोटो
चूरू, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
चूरू में बस की टक्कर के बाद CNG कार में ब्लास्ट होने से आग लग गई। हादसे में कार में फंसे ज्वेलरी व्यवसायी की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे नेशनल हाईवे-11 पर रतनगढ़ इलाके में टिडियासर टोल प्लाजा के पास हुआ।
पुलिस के मुताबित, रतनगढ़ (चूरू) निवासी ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी (22) कार से फतेहपुर (सीकर) की तरफ आ रहे थे। वहीं बस जयपुर से चूरू की ओर जा रही थी। टिडियासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले चार नंबर मोड़ के पास कार-बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
जिससे कार में रखे CNG सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। ज्वेलरी व्यवसायी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और हादसे में जिंदा जलने से मौत हो गई। दमकल से आग पर काबू पाने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
कार से निकाला शव :-
दमकलकर्मियों और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जली हुई कार से शव बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment