घसीपुरा को मिला ग्राम पंचायत का दर्जा : राज्य सरकार ने कांवट ग्राम पंचायत का पुनर्गठन कर बनाई नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी की है। इसी क्रम में कांवट ग्राम पंचायत के घसीपुरा राजस्व ग्राम को अब एक नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिल गया है।

कांवट ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के बाद, घसीपुरा गांव  को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है। इससे पहले घसीपुरा, कांवट ग्राम पंचायत का ही हिस्सा थी। अब कांवट ग्राम पंचायत में राजस्व ग्राम रामसर शामिल है, जबकि नई ग्राम पंचायत घसीपुरा में घसीपुरा , ढहर कांवट और पीपेडा बालाजी नगर शामिल किए गए  है।

घसीपुरा को ग्राम पंचायत बनाने पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने खंडेला विधायक सुभाष मील को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त जताया है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit