फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के नाथा की नांगल में स्थित बसंत साइंस स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से इतिहास को दौहराया है । विद्यालय के तीन स्टूडेंट्स का भारतीय सेना में चयन हुआ है । स्टूडेंट्स का चयन होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है ।
विद्यालय प्रिंसिपल विजय बराला ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के तीन स्टूडेंट्स का सेना में चयन हुआ है । जिनमे एक छात्रा और दो छात्र शामिल है । उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा ने भी सफलता अर्जित कर साबित कर दिखाया है कि अवसर मिलने पर बेटियां भी बेटो से कम नही है l
प्रिंसिपल विजय बराला ने बताया कि विद्यालय की छात्रा रिया गुर्जर पुत्री मुकेश कुमार गुर्जर निवासी दयाल का नांगल का चयन इंडियन एयर फोर्स में हुआ है । वही जतिन सिंह तंवर पुत्र करण सिंह तंवर निवासी जिलो का इंडियन आर्मी में टेक्निकल ग्रेड में चयन हुआ है l
उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र करण सिंह पुत्र शिंभू सिंह निवासी जिलो) का इंडियन आर्मी में क्लर्क ग्रेड में चयन हुआ है l तीनो छात्रो का देश सेवा के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है l
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment