खाटूश्यामजी सहकारी समिति अध्यक्ष को मिली धमकी : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने विदेशी नंबर से कॉल कर दी धमकी, समिति अध्यक्ष ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मुकदमा करवाया दर्ज

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनियां को गैंगस्टर ने धमकी दी है श्याम सुंदर पूनियां को रोहित गोदारा ने विदेशी नंबरों से कॉल करके फिरौती के लिए धमकी दी। इस सम्बन्ध में श्याम सुंदर पूनियां ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर पूनियां ने शिकायत दी कि 19 नवंबर की शाम 6:41 पर रोहित गोदारा ने उन्हें फिरौती के लिए वॉट्सएप पर कॉल किया। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि फिरौती की रकम नहीं बताई। श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले 26 सितंबर को सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर को लॉरेंस गैंग से भी फिरौती के लिए धमकी मिली थी। तब लॉरेंस गैंग के हरि बॉक्सर ने कॉल करके उनसे पैसों की डिमांड की थी। जब श्याम सुंदर ने कॉल कट किया तो उन्हें वॉयस नोट भेजकर भी धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की गई थी।

सीकर में लगातार गैंगस्टर द्वारा धमकियां देने के मामले सामने आने के बाद दो दिन पहले ही जयपुर रेंज आईजी राघवेंद्र सुहास देर रात को सीकर के रींगस ASP OFFICE आए थे। जिन्होंने करीब दो से तीन घंटे तक इस मामले में कई SHO, पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देश दिया कि गैंगस्टर्स को लोकल स्तर पर फॉलो करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit