33 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला : 4 को अतिरिक्त चार्ज, एपीओ अफसरों को मिली पोस्टिंग, अरुण प्रसाद वन्यजीव प्रतिपालक बने

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 33 भारतीय वन सेवा (IFoS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि दो एपीओ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश नहीं मानने पर शिखा मेहरा और राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ वन मंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश थे। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए वन विभाग के गेस्ट हाउस खोलने के आदेश दिए थे, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर सीएम और वन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब दोनों का ट्रांसफर किया गया है।

सरकार ने एपीसीसीएफ डॉ. वेंकटेश शर्मा को राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वहीं उत्पादन एवं वन विकास निगम के एमडी उदय शंकर को स्थानांतरित कर एपीसीसीएफ एवं सीईओ, कैंप जयपुर बनाया गया है। एपीसीसीएफ वन्यजीव राजेश कुमार गुप्ता को एपीसीसीएफ बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जयपुर का दायित्व दिया गया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने 22 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे।

जिम्मेदारियां में भी बदलाव:-

आईएफएस अफसर के तबादलों में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारियां में भी बदलाव किया गया है। रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक और मुख्य वन संरक्षक अनूप के का तबादला अब जोधपुर मुख्य संरक्षक के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल के सदस्य सचिव शारदा प्रताप सिंह को रणथंभौर पाक परियोजना के निर्देश और मुख्य वंशज के पद पर लगाया गया है।

शारदा प्रताप सिंह की जगह कपिल चंद्रावल को राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है चंद्रावल का तबादला आर बीडीसी के संयुक्त परियोजना निदेशक से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में किया गया है।

अरुण प्रसाद वन्यजीव प्रतिपालक बने:-

अरुण प्रसाद, जो अब तक एफसीए जयपुर थे, उन्हें मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर का पदभार सौंपा गया है। टीजे कविथा को एपीसीसीएफ (विकास) से बदलकर एफसीए जयपुर के नोडल अधिकारी का कार्यभार दिया गया है। मुख्य वन संरक्षक जयपुर रहे राजीव चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य जैव विविधता मंडल का सदस्य सचिव बनाया गया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit