फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 21 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में शुक्रवार को नीमकाथाना के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आज ही पुलिस उपाधीक्षक (DySP) सुशील मान ने भी अपना पदभार ग्रहण किया है।
यातायात व्यवस्था होगी सुदृढ़ :-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा "पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों और पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुरूप हम यहां के कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकें।"
अपराधियों पर लगेगा अंकुश :-
पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने भी पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, "क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।"
दोनों अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्कल के थाना अधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनका सम्मान किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment