नए मुख्य सचिव के आते ही IAS अधिकारियों का तबादला : राजस्थान में 48 IAS की तबादला सूची जारी, सीनियर IAS अधिकारी अखिल अरोड़ा की CMO में एंट्री

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 22 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

नए मुख्य सचिव के आते ही प्रदेश में बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया हैशुक्रवार देर रात 48 आईएएस अफसरों के तबादले किए। लिस्ट में प्रमुख नाम मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल का है । जिनको हटाकर उद्योग विभाग में भेज दिया गया है । वही जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री के एसीएस के पद पर लगाया है।

नए मुख्य सचिव वी श्रीनिवास के आने के बाद सीएमओ में किए गए इस बदलाव के कई मायने हैं। इसे सुधांश पंत के केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएमओ में किए गए इस बदलाव को बड़े मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है।

सूची के मुताबित, प्रवीण गुप्ता को ACS पीडब्ल्यूडी के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन कला साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग में भेजा गया है, जबकि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष का भी कार्यभार सौंपा गया है राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष आलोक गुप्ता को बनाया गया है प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव के रूप में लगाया गया है

रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा को मौजूदा पद के साथ परिवहन विभाग के आयुक्त का पद भी दिया गया है। इसके अलावा शिखर अग्रवाल को उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है

नवीन जैन को जीएडी में भेजा :-

नवीन जैन का वित्त व्यय सचिव से तबादला कर सचिव जीएडी, मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रोटोकॉल और आवासीय आयुक्त दिल्ली का जिम्मा दिया है।

गायत्री राठौड़ को अतिरिक्त जिम्मा:-

स्वास्थ्य विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ को प्रमोशन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मेडिकल एजुकेशन की प्रमुख सचिव की भी जिम्मेदारी दी है। दिनेश कुमार को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से प्रशासनिक सुधार विभाग में भेजा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit