फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 22 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के लहार में पटवारियों ने शनिवार को हाल ही में पटवारियों पर की गई विभागीय कार्रवाइयों के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को चार सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। पटवारियों का कहना है कि विधानसभा लहार क्षेत्र में लगभग 32 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है, इसके बावजूद बिना सुनवाई किए गए निलंबन, वेतन राजसात और वित्तीय रोक जैसे आदेश उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है ।
पटवारियों ने ज्ञापन में बताया कि जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, उनके आदेश पहले सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिए गए, जबकि उन्हें इसका आधिकारिक पत्र बाद में मिला। इससे न केवल संबंधित कर्मचारियों बल्कि पूरे संवर्ग में गहरी मानसिक पीड़ा और असंतोष हैं।
पटवारियों ने कहा कि यह तरीका कर्मचारियों का मनोबल गिराने वाला है, जबकि निर्वाचन कार्य की संवेदनशीलता को देखते हुए उनसे अधिक जिम्मेदारी किसी अन्य विभाग पर नहीं होती।
पटवारियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि 24 घंटे के भीतर उनके प्रमुख चार मुद्दों पर स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया तो पटवारी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
संघ अध्यक्ष विय तोमर ने कहा कि दबाव में रहकर भी निर्वाचन कार्य पूरी निष्ठा से करने वाले कर्मचारियों के साथ बिना सुनवाई हुई कार्रवाई किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment