वीडियो न्यूज़ : कांग्रेस ने राजस्थान में 45 जिलाध्यक्ष घोषित किए : 12 मौजूदा विधायकों को बनाया जिलाध्यक्ष, डोटासरा के गृह जिले सीकर में सुनीता गठाला रिपीट, 5 जिलों में घोषणा बाकी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 22 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान में 45 जिलाध्यक्षों घोषित कर दिए 5 जिलाध्यक्षों की घोषणा अभी बाकी है। जिलाध्यक्षों में 12 मौजूदा विधायकों को मौका दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर सहित कई जगह पुराने जिलाध्यक्षों को रिपीट किया है।

बता दे कि कांग्रेस संगठन के हिसाब से राजस्थान में 50 जिले हैं। बारां और झालावाड़ के जिलाध्यक्षों पर अंता उपचुनाव की वजह से रायशुमारी नहीं की गई थी। इस कारण इन जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं की गई है।

12 विधायकों को बनाया जिलाध्यक्ष:-

12 जिलों में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों कारे जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अजमेर ग्रामीण से विधायक विकास चौधरी, बांसवाड़ा में अर्जुन सिंह बामणिया, डीडवाना-कुचामन में जाकिर हुसैन गैसावत, धौलपुर में संजय जाटव, जयपुर ग्रामीण वेस्ट से विद्याधर सिंह चौधरी, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, झुंझुनूं से रीटा चौधरी, जोधपुर ग्रामीण में गीता बरवड़, करौली में घनश्याम मेहर, सवाईमाधोपुर में इंद्रा मीणा, श्रीगंगानगर में रूपिंदर सिंह कुन्नर, चूरू में मनोज मेघवाल को जिलाध्यक्ष बनाया है।

Image

6-6 नामों का पैनल हुआ था तैयार:-

राहुल गाँधी की पहल पर कांग्रेस ने इस बार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए संगठन सृजन अभियान के माध्यम से रायशुमारी करवाई थी, इसके लिए बाहरी राज्यों के नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया था। पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के बाद हर जिले से 6-6 नेताओं का पैनल तैयार कर रिपोर्ट दी थी।

Image

इस रिपोर्ट पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की थी। इसके बाद राहुल गांधी को सिंगल नामों का पैनल दिया था।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit