आज राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग : कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम और केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात, कैबिनेट मीटिंग में लगेगी बड़े फैसलों पर मुहर !

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान सरकार की आज कैबिनेट की बैठक है । इस बार कैबिनेट बैठक की चर्चाए सियासी गलियारे में हो रही है । वो इसलिए क्योकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अचानक दिल्ली दौरे और उसके ठीक बाद जयपुर में कैबिनेट व मंत्रिपरिषद की बैठक की जानकारी दी गई

दिल्ली दौरे के बाद अचानक कैबिनेट मीटिंग बुलाए जाने से कई राजनीतिक संकेत सामने आ रहे हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सरकार जल्द मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल जैसे बड़े कदम उठा सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

दो साल का रिपोर्ट कार्ड’ :-

मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर तैयार किया गया विस्तृत ‘रिपोर्ट कार्ड’ सौंपकर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और विभिन्न विभागों के कामकाज का ब्योरा प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आगामी प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया, जिसे सरकार देश-विदेश के राजस्थानियों को जोड़ने के एक बड़े अवसर के रूप में देख रही है।

मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने का आग्रह भी किया। यह परियोजना प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी औद्योगिक योजनाओं में से एक मानी जाती है और इसके शुरू होने पर रोजगार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी प्रगति की उम्मीद है।

May be an image of dais and text

गृह मंत्री से भी मुलाक़ात :-

दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी हुई, जिसमें माना जा रहा है कि संगठनात्मक मुद्दों, शासन व्यवस्था और राजनीतिक समीकरणों पर बातचीत हुई।

कैबिनेट मीटिंग बड़े फैसले की संभावना :-

सूत्रों के मुताबिक आज की कैबिनेट मीटिंग में रिफाइनरी प्रोजेक्ट की समीक्षा, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों, राज्य-केंद्र की संयुक्त योजनाओं और आगामी बजट से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर विचार होगा। उद्योग, निवेश और व्यापार सुधारों से जुड़े प्रस्तावों को भी इन बैठकों में आगे बढ़ाया जा सकता है।

जानकार सूत्रों के मुताबित, जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार पर भी निर्णय लिया जा सकता है । अभी राजस्थान में अधिकतम छ: मंत्री और बनाए जा सकते है । जानकारी ये भी आ रही है कि दिल्ली में सभी मंत्रियो का रिपोर्ट कार्ड पेश हो चूका है । उसके आधार पर कुछ मंत्रियो की छुट्टी की भी संभावना है और कुछ नए चेहरों को अवसर दिया जा सकता है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit