प्रेमी के बाद प्रेमिका ने भी दम तोड़ा : ससुर-जेठ ने विधवा बहू और उसके प्रेमी को जिंदा जलाया था, दो दिन पहले प्रेमी ने दम तोड़ दिया था, दो आरोपी गिरप्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने के मामले में प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। 4 दिन पहले हुई इस वीभत्स वारदात में गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका सोनी गुर्जर ने आज सुबह 3 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इससे पहले, प्रेमी कैलाश गुर्जर (25) की सोमवार देर रात जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी

जानकारी के मुताबित, शुक्रवार (28नवंबर) की रात करीब 2 बजे मौखमपुरा थाना इलाके के बाडोलाव गांव में कैलाश गुर्जर के खेत पर गई हुई थी कैलाश और सोनी गुर्जर रात को खेत में बने एक मचान या टापरी पर एक साथ थे सोनी के रिश्तेदार (चाचा ससुर और जेठ) ने उन्हें मचान पर एक साथ देखकर पकड़ लिया आरोपियों ने दोनों पर कथित तौर पर पेट्रोल या ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गए

घटना में कैलाश करीब 70% झुलस गए थे, जिनकी सोमवार देर रात मौत हो गई। वही गंभीर रूप से झुलसी सोनी (करीब 90% तक) ने भी चार दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद दम तोड़ दियाइस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बता रहे है

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार :-

मौखमपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की शुरुआती जांच में हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खण्डेलवाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों (महिला के चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश गुर्जर) को गिरफ्तार कर लिया थाचूंकि अब दोनों पीड़ितों की मौत हो चुकी है, इसलिए पुलिस ने अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है

मामले में परिजनों का कहना है कि इस मामले में अभी भी कई अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिएग्रामीणों ने कहा कि पारिवारिक विवाद के नाम पर इस तरह दो लोगों को जिंदा जलाना मानवीयता के खिलाफ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit