फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
उदयपुरवाटी में झुंझुनूं डीएसटी टीम और उदयपुरवाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में करीब 7 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जयपुर स्टेट हाईवे पर सीकर-झुंझुनूं सीमा के पास बुधवार सुबह 7 बजे ये कार्रवाई की।
यह कार्रवाई उदयपुरवाटी थानाधिकारी रामपाल मीणा और डीएसटी इंचार्ज विक्रम ताखर की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था और इसे शेखावाटी क्षेत्र के बड़े तस्करों तक पहुंचाना था।
ऐसी ही कार्रवाई दो महीने पहले भी हुई थी, जब ताल स्टैंड पर करोड़ों का गांजा पकड़ा गया था। उस समय भी 3 तारीख को ही कार्रवाई हुई थी, और आज भी 3 तारीख को ही कार्रवाई हुई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 तारीख तस्करों का टारगेट हो सकता है।
इस कार्रवाई में उदयपुरवाटी थाना प्रभारी रामपाल मीणा, एएसआई सतीश चंद्र और झुंझुनूं डीएसटी प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment