फोटो : फाइल फोटो
भिंड, 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
चंबल नदी में कूदकर छात्रा की मौत मामला तुल पकड़ता जा रहा है। घटना के 24 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम न होने से नाराज परिजन और आजाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी पीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा पूजा कैन की हत्या की गई है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की भी मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे भिंड शहर निवासी पूजा कैन पुत्री अशोक कैन, घर से एमजेएस कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। इसके कुछ समय बाद परिजनों को पुलिस से सूचना मिली कि पूजा की बॉडी चंबल नदी में मिली है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे ।
जांच के दौरान पुलिस को नदी किनारे पूजा का पर्स मिला जिसमें शराब की बोतल, पानी की बोतल सहित अन्य सामान मिला। यह सामग्री मिलने के बाद मामला और संदिग्ध हो गया। पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment