वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में भीषण सड़क हादसा : हादसे में एक निजी स्कूल के शिक्षक की दर्दनाक मौत, मंडोली के पास हुआ हादसा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना क्षेत्र के जोरा मीणा की ढाणी के पास सड़क हादसे में एक निजी स्कूल के शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया ।

पुलिस ने शव को नीमकाथाना कपिल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।  वही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।

सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि मृतक कालोटा निवासी निलेश है, जो कि अपने गांव कालोटा से नीमकाथाना एक निजी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहे थे । तभी यह सड़क हादसा हुआ । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें नीम का थाना जिला अस्पताल से गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया। जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया ।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का आधिकारिक खुलासा हो पाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit