फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 03 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
कोटपुतली से नीमकाथाना तक बनाई जा रही फोर लेन हाइवे सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगो ने पाटन बाइपास स्थित तहसील कार्यालय के पीछे आरएसआरटीडीसी विभाग द्वारा बनाई जा रही फोर लेन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सपा नेता रामरतन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण में पत्थर, रोडी और गिट्टी की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि "मिट्टी की सड़क कितने दिन चलेगी? फोर लेन जैसी बड़ी सड़क में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।"
स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, पावर हाउस के सामने बन रही पगडंडी सड़क पर भी मोर्रम की जगह पत्थर के टोले डाले जा रहे हैं, और सड़क पर डाली गई डामर के उखड़ने की शिकायत भी लोगों ने की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की अनदेखी और विभागीय लापरवाही से सड़कें शुरुआत में ही खराब होने लगी हैं। इससे सरकार को बाद आर्थिक नुकसान भी होता है।
यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि “हम इस गुंगी-बहरी सरकार को जगाना चाहते हैं और इस घटिया निर्माण का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”
इस दौरान महावीर यादव, लालचंद योगी, सुमेर सिंह, कालू सिंह राजपूत रायपुर, रोहिताश यादव मिंडाला, रोहिताश यादव बल्लुपुरा, महेश यादव खारिया, महेश यादव मिंडाला, रामप्रकाश सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment