लाइव : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे : पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत, एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास पहुंचे, पीएम ने की तस्वीरे शेयर

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 04 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरूवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।

Image

दरसल राष्ट्रपति पुतिन भारत के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं। वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट करेंगे। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है

Image

पीएम मोदी ने तस्वीरे की शेयर :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतज़ार रहेगा। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फ़ायदा हुआ है।"

पुतिन को गीता भेंट :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को गीता भेंट की है । उन्होंने ट्वीट कर बताया कि , "राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में अनुवादित गीता की एक कॉपी भेंट की। गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं।"

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit