फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 05 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रजिस्ट्रार की आईडी पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धमकी भरा मेल आया। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। साथ ही सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई।
राजस्थान में 3 दिन में तीसरी बार धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट है। धमकी भरा ई-मेल मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व सिविल डिफेंस की टीम ने हाईकोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र किया गया है थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र करते हुए लिखा था कि भाजपा शासित राज्यों की अदालतों में ऐसे ही धमाके होंगे।
सभी सुनवाई स्थगित :-
पुलिस ने आनन-फानन में पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया। साथ ही हाईकोर्ट बिल्डिंग और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई है। बता दें कि एक महीने में दूसरी बार राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
3 दिन में तीसरी बार धमकी:-
राजस्थान में तीन दिन में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले बुधवार को जयपुर कलक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
गुरुवार को भी अजमेर कलक्ट्रेट और गरीब नवाज की दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिला था। हालांकि, दोनों जगह करीब ढाई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment