फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 05 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - भारत शांति के पक्ष में है । पीएम ने कहा - विश्व समुदाय के सभी नेताओं से मेरी इस मुद्दे पर बात हुई है और उन्होंने विस्तार से चर्चा की । तब मैंने कहा युक्रेन के मुद्दे पर भारत न्यूट्रल नहीं है । हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर प्रयास के साथ हैं।
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से हैदराबाद हाउस में मुलाकात के दौरान ये बात कही । पीएम मोदी ने कहा - यूक्रेन के संकट के बाद हमारी लगातार चर्चा होती रही है । आपने भी समय-समय पर एक सच्चे मित्र के रूप में हमें सभी चीजों से अवगत कराया। मैं समझता हूं कि ये विश्वास बहुत बड़ी ताकत है और आपको मैंने अनेक बार इस विषय पर चर्चा की है।
पीएम ने कहा - विश्व का कल्याण शांति मार्ग पर ही है । हम सबको मिलकर शांति के राह तलाशने चाहिए और पिछले दिनों जो प्रयास चल रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा।
पुतिन ने पीएम का जताया आभार :-
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया । पुतिन ने कहा - सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूँ। हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद।
पुतिन ने कहा - हमारे तरीके इतिहास में बहुत गहराई से जुड़े हैं, लेकिन शब्द मायने नहीं रखते। बात का सार मायने रखता है, जो बहुत गहरा है। हम सच में इसकी तारीफ़ करते हैं और इस बात की भी कि आप, PM के तौर पर, इस पर खास पर्सनल ध्यान देते हैं।
गार्ड ऑफ ऑनर:-
इससे पहले भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी से स्वागत हुआ। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर पुतिन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment