फोटो : फाइल फोटो
छपरौली , 05 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
हरिद्वार में बनने वाली खोखर धर्मशाला के लिए भामाशाह लगातार आगे आ रहे है । खोखर समाज के लिए बनने वाली धर्मशाला के लिए समाजसेवी और भामाशाह संजीव खोखर ने 5 लाख रुपए व बीस बीघा जमीन और भामाशाह शौकेंद्र खोखर बदरखा ने जमीन खरीद कर दान देने की घोषणा की है ।
इसके साथ ही धर्मेंद्र चैयरमेन ने 11लाख रूपए , तेजवीर सिंह खोखर 5लाख रूपए , श्यामडी गांव के राजेश खोखर, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भाई अनिल नम्बरदार और छपरौली के बाबूराम फौजी ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए, मथुरा जिले में ग्राम बिरहना के विरेन्द्र प्रधान और बदरखा के बिरेंद्र खोखर ने 51 हजार रुपए के राशि की घोषणा की ।
निर्माण कमेटी ने कहा सभी भामाशाहों के योगदान और इस घोषणा से समस्त खोखर समाज उनका सदैव आभारी रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment