मुंडावर में युवती की गला रेतकर हत्या : युवती सर्टिफिकेट लेने बहन के साथ आई थी, पिता ने अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज करवाया

फोटो  : फाइल फोटो 

खैरथल - तिजारा , 05 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

मुंडावर के पुलिस थाना के समीप बने एक कॉम्पलेक्स में एक युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पास ही स्थित दुकानों के बाहर खड़ा हो गया। आरोपी के कपड़ों और हाथों पर खून देख लोगों ने पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात बताई।

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है।

थाने के सामने मर्डर की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मुंडावर थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर करीब 30 मिनट बाद लोग सड़क से हट गए।

थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि आरोपी उपेंद्र कुमार (21) हरियाणा निवासी है। वह यहां किराए के कमरे में रहता है और शेयर बाजार का काम करता है। युवती के पिता ने अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

सर्टिफिकेट लेने आई थी युवती:-

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर आई थी। छोटी बेटी नाश्ता लेने गई तभी आरोपी बड़ी बेटी का अपहरण कर कमरे पर ले गया। आरोपी ने उसका रेप किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit