वीडियो न्यूज़ : शिक्षक के सेवानिवृत्ति समारोह में लोगों का लगा तांता : नीमकाथाना में साफा व शाल ओढाने वालों में मची होड़, डीजे पर थिरकते हुए जुलुस के साथ पहुंचे घर

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 05 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के शहीद जे पी यादव स्कूल के शिक्षक व समाजसेवी दिलिप तिवाडी के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार दवारा उन्हे समारोह पुर्वक विदाई दी गई । समारोह में आए हुए लोगों ने साफा - शोल और माला पहनाकर शिक्षक को ससम्मान विदाई दी ।

समारोह में जहाँ एक और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षक का सम्मान किया तो दूसरी तरफ गॉड ब्राह्मण समाज, हनुमान सेवा समिति, निजी शिक्षण संस्थान सहित अनेक सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों के लोगों ने शॉल, साफा एवं श्रीफल देकर सम्मान किया ।

उनके सामाजिक सरोकारों के चलते आज बड़ी संख्या लोग में विदाई देने पहुंचे । इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सभी ने तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की । स्कूल के छात्र एवं छात्राएं डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए अपने प्रिय शिक्षक को उनके आवास तक छोड़ने के लिए गए।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुलूस के रूप में तिवारी के साथ-साथ चले और तिवाडी को ससम्मान विदाई दी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit