तहसीलदार से आरएएस बने अफसरों को मिली पोस्टिंग : 18 अफसरों को मिली पोस्टिंग, 9 अफसरों को सहायक कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग, 6 अफसरों को एसडीओ लगाया

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राज्य सरकार ने देर रात 18 RAS अधिकारियो का तबादला कर दिया । ये RAS अधिकारी हाल ही में तहसीलदार से आरएएस में प्रमोट हुए है । इनमें 6 आरएएस अफसरों को एसडीओ और 9 को सहायक कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी है। वहीं दो अफसरों को अजमेर और जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त और एक को उपनिवेशन उपायुक्त पद पर लगाया गया है।

इन 6 अफसरों को एसडीओ लगाया:-
महावीर प्रसाद जैन को एसडीओ चिकली डूंगरपुर, गोपीकिशन पालीवाल को एसडीओ भणियाणा जैसलमेर, दिनेश आचार्य को एसडीओ लसाड़िया सलूंबर, सर्वेश्वर निंबार्क को एसडीओ सिणधरी, अलका श्रीवास्तव को एसडीओ सरमथुरा, सुरेंद्र सिंह चौधरी को एसडीओ लाखेरी बूंदी के पद पर लगाया गया है।

9 अफसरों को सहायक कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग:-
महिपाल सिंह राजावत को सहायक कलेक्टर नीमकाथाना, धीरज झाझड़िया को सहायक कलेक्टर श्रीमाधोपुर, अभिषेक कुमार सिंह को सहायक कलेक्टर दातारामगढ़, अरविंद कविया को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अलवर, रामस्वरूप जौहर को साइन कलेक्टर फलोदी, पायल जैन को सहायक कलेक्टर मुख्यालय भरतपुर, अजीत कुमार बुंदेला को सहायक कलेक्टर दूदू जयपुर, जगदीश प्रसाद को सहायक कलेक्टर बहरोड और दिनेश कुमार शर्मा-2 को सहायक कलेक्टर, रामगढ़ अलवर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

प्रवीण रत्नू को उपायुक्त जेडीए जोधपुर, शीला चौधरी को उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर और बाबूलाल-2 को सहायक आयुक्त सतर्कता उपनिवेशन बीकानेर के पद पर पोस्टिंग दी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit