फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली/ मुंबई, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। इंडिगो के ऑपरेशन में लगातार पांचवें दिन शनिवार को सुधार नहीं दिख रहा है। देश के कई एयरपोर्ट से आज भी 350 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं।
तमाम एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है और चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल है। एयरपोर्ट किसी रेलवे स्टेशन जैसे नजर आ रहे हैं। जहां लोग कई घंटों से अपनी फ्लाइट्स के इंतजार में थकान में चूर होकर फर्श पर ही सोने को मजबूर हो रहे हैं। न तो एयरलाइन्स की तरफ से मुसाफिरों को होटल में ठहराया जा रहा है और न ही उनके खाने-पीने का बंदोबस्त है। ऐसे में लोग देशभर का हवाई सफर सिस्टम पूरी तरह चरमरा चुका है ।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट पर रातभर पैसेंजर परेशान दिखे। इससे पहले चार दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है। पिछले 4 दिन सें रोजाना एवरेज 500 फ्लाइट लेट हो रही हैं।
6 दिसंबर शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक कुल 109 इंडिगो फ्लाइट रद्द की गई हैं। जिसमें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) पर आने वाली 51 और यहां से जाने वाली 58 फ्लाइट्स शामिल हैं।
उधर इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। हालांकि, सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि नए FDTL नॉर्म्स 1 नवंबर से लागू हैं, लेकिन किसी अन्य एयरलाइन को दिक्कत नहीं आई, जिससे साफ है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होगी और एक्शन तय है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment