फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं रोड स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास शनिवार को भीषण सड़क हुआ । हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मृतकों में 47 वर्षीय पुरुष और 10 दिन की नवजात बच्ची शामिल है।
जानकारी के मुताबित, जयपुर से टमकोर जा रहे परिवार की कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से जा भिड़ी । वे पिछले कुछ समय से जयपुर के विद्याधर नगर में रह रहे थे। हादसे में 10 दिन की बच्ची मेविश पुत्री इकरामुद्दीन की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल खेरुनिशा (30) और इकरामुद्दीन (32) को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि रिश्तेदार से मिलने के बाद यह सभी जयपुर से टमकोर के लिए रवाना हुए थे। खेरुनिशा ने 10 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था, जिसके चलते परिवार जयपुर में ही रह रहा था। शनिवार को लौटते समय जैसे ही उनकी कार डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची, अचानक टायर फट गया। अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पार कर सीधे सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment