फोटो : फाइल फोटो
चूरू, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
चूरू में डॉक्टर दूल्हा अपनी मां की इच्छा को पूरी करने के लिए हिसार (हरियाणा) से हेलिकॉप्टर में दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा और मुंह दिखाई के बाद फिर हिसार के लिए उड़ गए। युवक-युवती दोनों डॉक्टर हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ ही हेलिकॉप्टर को देखने पहुंचे।
बता दे कि चूरू के सिद्धमुख इलाके की ढाणी चाहर वाली निवासी डॉ. राजन चाहर की शादी 4 दिसंबर को हरियाणा के हिसार के पास छानी बड़ी निवासी डॉ. तनिष्का कुल्हरी से हुई है। दोनों परिवार अभी हिसार में रहते हैं। इस कारण 5 दिसंबर को दूल्हा केवल दुल्हन की मुंह दिखाई के लिए हेलिकॉप्टर से गांव आया था। यह रस्म पूरी होने के के बाद फिर दोनों हेलिकॉप्टर से हिसार के लिए उड़ गए। दूल्हा-दुल्हन अपनी एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पूरी कर चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं।
मां का सपना पूरा किया :-
दूल्हे डॉ. राजन की मां मोहनी देवी का यह सपना था कि उनकी बहू हेलिकॉप्टर से ससुराल आए। अपने मां की इस हार्दिक इच्छा को पूरा करने के लिए डॉ. राजन ने विशेष रूप से एक हेलिकॉप्टर बुक करवाया था।इस आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस और फायर ब्रिगेड का भी पूरा प्रबंध किया गया था। पूरे क्षेत्र के लिए यह घटना आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment