फोटो : फाइल फोटो
श्री गंगानगर, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
अबोहर नगर के एक निजी फाइनेंस बैंक के लोन मैनेजर पर शनिवार को रायपुरा गांव में कुछ युवकों ने हमला कर करीब 30 हजार रुपए की नकदी लूट ली। जख्मी लोन मैनेजर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसी घटना में गांव रायपुरा के तीन युवक भी चोटिल हुए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी अपने साथियों को लेकर आए और उन पर हमला किया। पुलिस के अनुसार घटना की जांच जारी है और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरबीएल बैंक के लोन मैनेजर रिक्की ने बताया कि शनिवार को गांव गोविंदगढ़ निवासी अपने साथी रविन्द्र के साथ वे गांव रायपुरा में लोन की किश्त लेने गए थे। रिक्की के अनुसार किश्त लेकर लौटते समय किश्त जमा करवाने वाले व्यक्तियों ने ही अपने साथियों सहित रास्ते में घेरकर धारदार हथियार से हमला किया और करीब 30 हजार की नकदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment