फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में शनिवार को रामलीला मैदान सर्किल पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विहिप कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर बाबरी मस्जिद प्रकरण में शहीद हुए कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के सीकर जिलाध्यक्ष मनोज बंशिया, भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बंशिया ने कहा कि शौर्य दिवस प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक परंपराओं और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस संगठन को राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।
उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment