फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में शाहपुरा रोड़ पर स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय नीमकाथाना में 14 दिसंबर को कांग्रेस की दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ महरौली को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में नीमकाथाना जिले के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष जी एस घसीया, सीकर जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मीटिंग में सीकर जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने नवनियुक्त नीमकाथाना जिला अध्यक्ष गोविन्द नारायण घसिया को औपचारिक रूप से जिलाध्यक्ष का पदभार भी सौंपा । मीटिंग में घसीया और सीकर जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला का स्वागत किया गया।
सीकर जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली महारैली के लिए प्रत्येक विधानसभा से एक-एक हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सरकार को दिल्ली से हिलाएगी। गठाला ने वर्तमान सरकार पर पानी के वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया और पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के लिए 6800 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति देने का जिक्र किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया।
बैठक में नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग के दर्जे पर भी चर्चा हुई। सुनीता गठाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मांग को पूरा किया था, लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण जिले और संभाग को हटाया गया, क्योंकि नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक थे।
उन्होंने विश्वास जताया कि अगली कांग्रेस सरकार बनने पर नीमकाथाना निश्चित रूप से जिला बनेगा। वहीं, नीमकाथाना के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जी.एन. घसीया ने अपने प्रोफेसर कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें 17 जिलों में स्थानांतरित किया था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment