फोटो : फाइल फोटो
जोधपुर, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा - प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। खुद मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिल चुकी है। राजस्थान में नशा और गैंगवार बढ़ रहे हैं। पंजाब से भी ज्यादा नशा यहां होने लगा है।
बेनीवाल ने यह बात शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कही। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल को लोग सीरियस नहीं ले रहे। मैंने पहला मुख्यमंत्री देखा है, जिन्हें यह पता नहीं चल रहा कि सरकार कौन चला रहा है। भाजपा सरकार ने पेपर लीक और आरपीएससी जैसी भर्तियों से जुड़े मुद्दों को लेकर यू-टर्न लिया है।
बेनीवाल ने कहा- सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में एक जैसी ही है। मुख्यमंत्री से जुड़े लोग राज्य को लूटने में लगे हुए हैं।
'बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में एक जैसी':-
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में एक जैसी ही हैं। मुख्यमंत्री से जुड़े लोग राज्य को लूटने में लगे हुए हैं। जिन लोगों ने कांग्रेस सरकार में हमारे फोन टेप किए थे और जो पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी थे, वही अब सीएम भजनलाल शर्मा व भाजपा के नजदीकी बनकर प्रमुख पदों पर बैठे हुए हैं।
इंडिगो को लिया आड़े हाथ :-
बेनीवाल ने इंडिगो के फ्लाइट संचालन में आ रही गड़बड़ियों को लेकर कहा कि इससे आमजन परेशान हो रहा है। इंडिगो सरकार को सीधा-सीधा चैलेंज कर रही है, यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है। आज जब हम आ रहे थे, तब भी यह लग रहा था कि पता नहीं इंडिगो चलेगी कि नहीं चलेगी, ऐसी स्थिति हो गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment