सरकार ने तय किया विमान टिकट का किराया : 18 हजार रु से ज्यादा किराया नहीं ले सकेंगी एयरलाइंस, 500 किमी की दूरी तक 7500 रुपए

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 07  दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

इंडिगो संकट के बीच सरकार ने एयरलाइन्स के मनमाने किराए पर रोक लगा दी है। सरकार के इस कदम का मकसद एयरफेयर में अनियमितता रोकना, बाजार में प्राइसिंग डिसिप्लिन बनाए रखना और संकट में फंसे यात्रियों का शोषण रोकना है।

सरकार ने बताया कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते। अब कोई भी एयरलाइन 500 किमी की दूरी तक 7500 रुपए, 500-1000 किमी तक 12 हजार रुपए से ज्यादा किराया नहीं ले पाएगी। वहीं, अधिकतम किराया 18 हजार रुपए तय किया गया है। हालांकि ये किराया सीमा बिजनेस क्लास के लिए लागू नहीं होगी।

Image

सरकार के जारी दिशा निर्देश के मुताबित, डॉमेस्टिक शेड्यूल्ड एयरलाइंस यात्रियों से नीचे बताई गई लिमिट से ज़्यादा किराया नहीं लेंगी:-

500 KM तक के स्टेज के लिए ज़्यादा से ज़्यादा किराया Rs 7500

500-1000 KM तक के स्टेज के लिए ज़्यादा से ज़्यादा किराया Rs 12000

1000-1500 KM तक के स्टेज के लिए ज़्यादा से ज़्यादा किराया Rs 15000

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit